India vs South Africa 1st ODI: Chris Morris dismissed for 37 runs, Kuldeep strikes again | वनइंडिया

2018-02-01 31

Kuldeep Yadav dismissed Chris Morris for 37 runs breaking the partnership between him and du Plessis. South Africa won the toss and elected to bat first against India in the 1st ODI match at Durban. India are playing in this match with both of their spinners as well as Kedhar Jadhav acting as a part timers. For South Africa Aiden Markram comes in for AB at No. 4.


कुलदीप यादव ने भारत को एक और विकेट दिलाया , यादव ने क्रिस मोरिस को 37 रन पर बोल्ड कर दिया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 28.1 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 134 रन बना लिए हैं.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज के पहले मैच में डरबन के किंग्सटन मैदान में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन लंबी साझेदरी बनते बनते रह गई. 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने जे पी डुमिनी को बोल्ड आउट कर दिया. डुमिनी 18 गेदों पर 12 रन ही जोड़ सके. वहीं इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.